केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिसंबर को सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिसंबर को सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिसंबर को सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा


-जूनागढ़ और अहमदाबाद में 2 कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

अहमदाबाद, 1 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इस दौरान वे सोमनाथ मंदिर जाएंगे और अहमदाबाद व जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इसमें वे 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे जूनागढ़ के प्रकृति धाम में आयोजित रूपायन ट्रस्ट के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे शाह अहमदाबाद की साइंस सिटी में आयोजित माटी कला महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story