केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची
रांची, 27 नवम्बर (हि. स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 नवम्बर की शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आयेंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से हजारीबाग जिला के मेरु कैंप जायेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे। फिर एक दिसम्बर को मेरु में बीएसएफ के 59 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद वह एक दिसम्बर को ही हेलीकाप्टर से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से दिल्ली के लिए रवाना हा जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।