गृहमंत्री अमित शाह का आज से दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

WhatsApp Channel Join Now
गृहमंत्री अमित शाह का आज से दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा


रायपुर, 22 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह आज दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। माना विमानतल से सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित बंजारी सेक्टर-2 जाएंगे, जहां नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के रायपुर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा गुजरात में संचालित किया जा रहा है, जो फॉरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फॉरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है। इससे छत्तीसगढ़ को साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।

इसके बाद अमित शाह नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ नक्सल ऑपरेशन की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे। राज्य सरकार की नई रणनीतियों और “सरेंडर और पुनर्वास नीति” पर भी चर्चा हाेने की संभावना जताई जा रही है।

अमित शाह रायपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 23 जून को वे बस्तर के नारायणपुर (अबूझमाड़) क्षेत्र के सुरक्षाबलाें के जवानाें और ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story