केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, थलतेज में अंतिम संस्कार

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, थलतेज में अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन, थलतेज में अंतिम संस्कार


अहमदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी शाह (65) का सोमवार को मुंबई के हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद लाया गया है। केन्द्रीय मंत्री के गुजरात में होने की वजह से वे अहमदाबाद में बहन के घर पर पहुंचे। सोमवार को बनासकांठा और गांधीनगर में होने वाला केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया।

अमित शाह की बड़ी बहन लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रही थीं। एक महीना पहले उन्हें इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर अहमदाबाद लाया गया और दोपहर 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकली जो थलतेज श्मशान गृह पहुंची। मंत्रोच्चारण और विधिपूर्वक पार्थिव देह को अंतिम विदाई दी गई।

इस दौरान राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी, पुलिस आयुक्त जी एस मलिक, सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, विधायक डॉ हर्षद पटेल, दिनेश कुशवाहा, स्थायी समिति चेयरमैन देवांग दाणी समेत भाजपा के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए रविवार से ही अहमदाबाद में थे। सोमवार को वह बनासकांठा और गांधीनगर जिले में दो कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story