केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे
रायपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार रात स्वामी विवेकानंद विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा, केंद्रीय आवास एवम शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू सहित छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के सदस्यगण, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स एक्स पर लिखा कि माता कौशल्या की भूमि, भांचा राम के ननिहाल, गौरवशाली संस्कृति एवं नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का
जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह 24 अगस्त की सुबह 10ः30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दौरा करेंगे। सुबह 11ः30 रायपुर के निजी होटल से इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक लेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ और उससे जुड़े सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में दोपहर 2ः30 शामिल होंगे।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।