केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 और 17 नवंबर को राजस्थान में करेंगे जनसभाओं को संबोधित
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की विजय संकल्प सभाओं को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर राजस्थान आएंगे। इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन और प्रचार प्रसार में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गृहमंत्री शाह 16 नवंबर को टोंक जिले की देवली, राजसमंद के चारभुजा जी में सभा को संबोधित कर देवगढ़ के भीम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 17 नवंबर को बूंदी के हिंडोली में पेज की बावड़ी, मसूदा के विजयनगर और नसीराबाद में आम जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व किशनगढ़ में रोड-शो करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।