केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जयपुर की चारदीवारी में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जयपुर की चारदीवारी में रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जयपुर की चारदीवारी में रोड शो


जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार शाम को जयपुर की चारदीवारी में रोड शो कर तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं को भाजपा को वोट देने की अपील की। यह रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर छोटी चौपड़ पर खत्म हुआ। करीब पौने दो किलोमीटर लंबा रोड शो एक घंटे तक चला। इस दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री सीएम दीया कुमारी और जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के लिए पूरे शहर को भाजपा के झंडों और पोस्टर से सजा दिया गया। पुलिस ने शाह की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग की थी। शाह के दौरे के लिए चारदीवारी में वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दी गई थी। शाह का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू होकर जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया।

इस दौरान शाह ने आम जनता से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में वोट करने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर दिन विकास की गति को छू रहा है। आज विश्व पटल पर भारत की अलग पहचान बन गई है और यह सब हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में। देश को विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा करना है तो एक बार फिर मोदी सरकार बनानी होगी।

केंद्रीय मंत्री ने गुलाबी नगरी के लोगों से आह्वान किया कि मतदान के दिन वह अपने घरों से निकलें और कमल के फूल के निशान पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी की ताकत को मजबूत करें। अमित शाह ने नारा दिया कि इस बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story