जयशंकर ने काजीरंगा के कोंहरा रेज में जीप सफारी लिया आनंद

WhatsApp Channel Join Now
जयशंकर ने काजीरंगा के कोंहरा रेज में जीप सफारी लिया आनंद


काजीरंगा (असम), 24 फरवरी (हि.स.)। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोंहरा रेंज में आज सुबह केंद्रीय विदेशमंत्री एस जयशंकर और लगभग 50 देशों के राष्ट्रदूतों ने जीप सफारी के जरिए प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद उठाया। केंद्रीयमंत्री जयशंकर के साथ असम सरकार के कृषिमंत्री अतुल बोरा एवं स्थानीय सांसद कामाख्या प्रसाद तासा भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि एस जयशंकर एवं विदेशी राष्ट्रदूत बीती रात जोरहाट के रोरैया हवाई अड्डे पर पहुंचे। आज सुबह काजीरंगा का भ्रमण कर गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में शाम को आयोजित होने झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही आगामी 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी के खानापाड़ा में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 में भी हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Share this story