ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सफदरजंग हवाईअड्डे पर उड़ान भवन का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साेमवार को सफदरजंग हवाईअड्डे पर उड़ान भवन के साथ भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा खरीदे गए दो नए विमानों और भारत कोष नाम से एक अग्रिम जमा ई वालेट भुगतान प्रणाली का भी अनावरण किया।
इस माैके पर सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ई-वालेट प्रणाली तेज, त्वरित, अधिक सुरक्षित भुगतान प्रणाली को सक्षम करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा दो विमान खरीदा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर एक हवाई अड्डे पर हमारे आईएलएस सिस्टम उसी तरीके से काम कर रहे हैं, जैसे उन्हें करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।