शिवराज 23 को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा करेंगे शुरू
रांची, 22 सितंबर (हि.स.) । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितंबर को दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल परिवर्तन यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सिंह पूर्वाह्न 11:00 बजे बहरागोड़ा के शाखा मैदान में परिवर्तन महासभा में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर 1:30 बजे खूंटी के कचहरी मैदान पहुंचेंगे। भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे वहां आयोजित सभा को भी संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।