गुजरात: पालनपुर में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा, एक व्यक्ति की मौत
पालनपुर/अहमदाबाद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बनासकांठा के पालनपुर में आरटीओ सर्कल के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया। जिसके नीचे एक रिक्शा चालक दब गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पालनपुर अंबाजी की ओर जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा सोमवार दोपहर को अचानक ढह गया है। पुल के टूटे हुए स्लैब का मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है। मलबा हटाने के दौरान एक रिक्शा चालक का शव मिला है। मलबे में अभी भी एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है।
पालनपुर विधायक अनिकेत ठाकर ने बताया कि इस पुल का निर्माण करीब डेढ़ से दो साल पहले शुरू हुआ था। यह पुल अगले साल जनवरी में पूरा होना है। अभी अधूरा है, बनने की प्रक्रिया में है। यह पुल पालनपुर हाईवे पर है।
कलेक्टर वरुणकुमार बरनवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पालनपुर में पुल गिरने की घटना सामने आने पर हम जिला प्रशासन के साथ घटनास्थल पर हैं। हम वर्तमान में साइट से मलबा हटाने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/हर्ष शाह/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।