मप्रः लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं

मप्रः लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं
WhatsApp Channel Join Now


मप्रः लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं


भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को पांचों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें भाजपा के चार और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल हैं। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसलिए यहां राज्यसभा का निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय है।

भाजपा के चारों उम्मीदवार उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर, डॉ एल. मुरुगन और माया नारोलिया के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने भी गुरुवार को विधानसभा पहुंचकर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी को अपने नामांकन सौंपे। भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ जमा किए शपथ पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी दी है।

भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए वाल्मीकि धाम के पीठाधीश बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास 27 लाख की लग्जरी इनोवा क्रिस्टा और दो लाख एम्बेसेडर कार भी है, लेकिन उनके पास कोई जमीन नहीं है। उनकी आजीविका दान-दक्षिणा से चलती है। 60 वर्षीय उमेशनाथ के पास 1.81 लाख रुपये नगद और बैंक में 16.58 लाख रुपये जमा हैं। वे साक्षर हैं। उनके पास कुल 47.39 लाख रुपये की संपत्ति है।

डॉ एल. मुरुगन के खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज, तीन कोर्ट में

भाजपा के मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी डॉ एल. मुरुगन ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले कोर्ट में हैं। उनके पास 45 हजार रुपये नगद और बैंक में 22.50 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास 70 हजार रुपये नगद और बैंक में 6 लाख रुपये और बेटे एमके धरनीश के पास 5,000 नगद और बैंक में 1,000 रुपये जमा हैं। डॉ मुरुगन के खुद के पास स्विफ्ट (5 लाख), पत्नी के पास होंडा एक्टिवा (40 हजार) है। वहीं, उनके पास जेवर 11 लाख रुपये कीमत का 240 ग्राम सोन और पत्नी के पास 33 लाख रुपये कीमत का 720 ग्राम सोना है। डॉ. एल मुरुगन के खुद के पास कुल संपत्ति 1.02 करोड़ रुपये की है। वहीं, पत्नी के पास 86.64 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें बीमा पॉलिसी शामिल है। उनकी अचल संपत्ति खुद के पास 69.50 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके ऊपर 20 लाख रुपये का लोन है। उन्होंने कानून में डॉक्टरेट की डिग्री ली है।

बंशीलाल गुर्जर के पास नहीं है खुद की कार

भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी 62 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर ने एमए राजनीति विषय में किया है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 1.01 लाख रुपये नगद और बैंक में 6.78 लाख रुपये हैं। उनकी पत्नी रमादेवी के पास 8.60 लाख नगद और बैंक में 1.22 लाख रुपये हैं। गुर्जर के पास कोई वाहन नहीं है। पत्नी के नाम पर 4 लाख रुपये कीमत का मैसी ट्रैक्टर है। उनके पास 6 लाख का सोना है। पत्नी के पास 466 ग्राम सोने के जेवरात (28 लाख), 500 ग्राम चांदी के जेवर (1.75 लाख) हैं। गुर्जर के पास कुल चल संपत्ति 1.28 करोड़ रुपये है, जबकि 1.15 करोड़ रुपये का ऋण ले रखा है। पत्नी के पास 43.55 लाख रुपये की चल संपत्ति है। गुर्जर के पास 31.77 करोड़ और पत्नी के पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

माया नारोलिया पर 6.74 लाख रुपये का कर्ज

भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी 63 वर्षीय माया नारोलिया हायर सेकंडरी तक पढ़ी हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उनके पास नगद 40 हजार रुपये और पति के पास 25 हजार रुपये है। बैंक में खुद के पास 2.60 लाख रुपये, पति के पास 1.24 लाख रुपये हैं। माया नारोलिया के पास 11 लाख की क्रेटा गाड़ी है। वहीं, जेवर में खुद के पास 16 तोला सोना (आठ लाख), 2.5 किलो चांदी (1.85 लाख) है। पति के पास 1.5 तोला सोना (85,000) है। माया की कुल चल संपत्ति 26.91 लाख है, जबकि पति के पास 3.12 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं, अचल संपत्ति खुद के पास 2.26 करोड़ रुपये, पति के पास 53 लाख रुपये है। उनके ऊपर 6.74 लाख रुपये का कर्ज भी है।

अशोक सिंह के पास 42 करोड़ की संपत्ति, लेकिन कोई वाहन नहीं

कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी 60 वर्षीय अशोक सिंह बीकॉम पास हैं। उन पर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 2.50 लाख रुपये नगद और पत्नी के पास 12.44 लाख रुपय़े है। हिंदू अविभक्त परिवार खाते में 10.63 लाख रुपये हैं। उनके खुद के खाते में 20 लाख रुपये और पत्नी के खाते में 8.10 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास 5.5 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 1.40 करोड़ रुपये के शेयर हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है। उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये और पत्नी की 2.20 करोड़ रुपये है। परिवार के पास 85 लाख रुपये हैं। उनके पास 16.87 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है, वहीं पत्नी के पास 2.61 करोड़ रुपये और परिवार के पास 5.04 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है। अशोक सिंह पर 16.54 करोड़ रुपए का कर्ज है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भाजपा के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश से राज्यसभा की उक्त पांचों सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इन सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आठ फरवरी से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन था। शुक्रवार, 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी और 20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसिलए यहां निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story