(अपडेट) उल्फा-स्वा ने ली असम राइफल्स के वाहनों पर हमले की जिम्मेदारी
गुवाहाटी (असम), 16 अप्रैल (हि.स.)। असम के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा-स्वा ने तिनसुकिया के नामधांग में मार्घेरिटा-चांगलांग रोड पर असम राइफल्स के वाहनों पर हमले की जिम्मेवारी ली है। यह हमला मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे उस समय हुआ था, जब तीन वाहन असम राइफल्स के गश्ती दलों को लेकर जा रहे थे।
असम राइफल्स के अनुसार यह हमला घात लगा कर बैठे अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय किया, जब असम राइफल्स के तीन वाहन गुजर रहे थे। सुरक्षा बलों ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करके हमले को विफल कर दिया। हालांकि, इस हमले में असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया, जिसे जोरहाट सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सैनिक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उल्फा-स्वा के स्वयंभू कप्तान रुमल असम ने दावा किया है कि यह हमला उल्फा-स्वा ने किया है, जिसमें कई सैनिक मारे गए। इस दौरान कई सैनिक घायल हो गए, जिन्हें हवाई मार्ग से वहां से ले जाया गया। उल्फा ने दावा किया कि सही नुकसान की जानकारी नहीं हो सके, इसलिए मीडिया को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया। हालांकि, उल्फा के बयान पर असम राइफल्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।