इटली की राष्ट्रपति जार्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने नरेन्द्र मोदी को दी जीत की शुभकामनाएं

इटली की राष्ट्रपति जार्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने नरेन्द्र मोदी को दी जीत की शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
इटली की राष्ट्रपति जार्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने नरेन्द्र मोदी को दी जीत की शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। लाेकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार जीत मिलने पर विदेशों से बधाई और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है। विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर संबंधों की उम्मीद जताई है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामनाएं देने वाले राष्ट्राध्यक्षों का धन्यवाद कहा है। प्रधानमंत्री मोदी को उनकी तीसरी जीत पर बधाई देने वालों में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और मालदीव के राष्ट्रपति डाक्टर मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल हैं।

इस कड़ी में इटली की राष्ट्रपति जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, 'नई चुनावी जीत पर और अच्छे काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। निश्चित है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने और हमारे देशों और लोगों की भलाई के लिए हमें जोड़ने वाले विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की लगातार तीसरी जीत पर बधाई दी है। ब्लादिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,...मैं भारत के लोगों की शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और मैं हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की आशा करता हूं...हमारी साझेदारी फलती-फूलती रहे, हमारे देशों के लिए प्रगति और आपसी समझ लाएं...हम यह देखने के लिए भी उत्सुक हैं भारत शांति शिखर सम्मेलन का इंतजार कर रहा है,''

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story