(अपडेट) सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन : श्रमिकों के परिजनों को टलन में भेजा गया

(अपडेट) सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन : श्रमिकों के परिजनों को टलन में भेजा गया
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन : श्रमिकों के परिजनों को टलन में भेजा गया


सिलक्यारा, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत ड्रिलिंग और पाइप पुशिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सायं के समय श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने की कवायद चल रही है। श्रमिकों के परिजनों को भी बाहर की ओर टलन में भेजा गया है। अब टनल में फ़ूल मालाओं से कर्मवीरों का स्वागत किया जा रहा है।

सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के तहत 17वें दिन मंगलवार को रैट माइनर की मदद से ड्रिलिंग का काम और सायं तक इसमें पाइप पुशिंग का कार्य पूरा किया गया।

गौरतलब है कि बीती 12 नवंबर से सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में एक हिस्सा गिरने से विभिन्न राज्यों के 41 श्रमिक उसमें फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए राज्य और देश की कई एजेंसियां और विदेशी एक्सपर्ट राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/ रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story