( अपडेट) सिलक्यारा सुरंग आपरेशन : अब तक 19 श्रमिक सुरंग से बाहर निकाले गए, मुख्यमंत्री धामी श्रमिकों से कर रहे हैं मुलाकात

( अपडेट) सिलक्यारा सुरंग आपरेशन : अब तक 19 श्रमिक सुरंग से बाहर निकाले गए, मुख्यमंत्री धामी श्रमिकों से कर रहे हैं मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
( अपडेट) सिलक्यारा सुरंग आपरेशन : अब तक 19 श्रमिक सुरंग से बाहर निकाले गए, मुख्यमंत्री धामी श्रमिकों से कर रहे हैं मुलाकात


सिलक्यारा, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों में से अब 19 श्रमिकों को बाहर निकला जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों बात कर रहे हैं। उन्होंने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (से.नि) भी मौजूद हैं। बाहर निकाले जा रहे श्रमिकों के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।

रेस्क्यू आपरेशन में जुटे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए किए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के तहत 17वें सायं मंगलवार को ड्रिलिंग और पाइप पुशिंग का कार्य दोपहर बाद पूरा कर लिया गया। इसके बाद सायं आठ बजे से सुरंग के अंदर से मजदूर बाहर निकाले जाने लगे।

गौरतलब है कि बीती 12 नवंबर को इस सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिरने से फंस गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीवसेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story