सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू आपरेशन : टनल के अंदर एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया
-श्रमिकों को सुरंग से बाहर लाने की कवायद जारी, स्वास्थ्य परीक्षण के बाहर निकाले जाएंगे
सिलक्शरा, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणधीन सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत टनल के अंदर ही टनल के अंदर एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जहां पर पहले श्रमिकों का प्राथमिक उपचार-परीक्षण होगा। इसके बाद उन्हें बाहर लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, प्रमुख सचिव, डीएम सहित तमाम अधिकारी और कंपनी के लोग फंसे हुए मजदूरों से जानकारियां ले रहे हैं कि सुंरग में कितने लोग हैं, कोई मिसिंग तो नहीं आदि-आदि। सबको निकालने के बाद ही एक-एक कर श्रमिकों को बाहर लाया जायेगा और चिन्यालीसौंड भेजा जायेगा। अभी श्रमिकों को बाहर निकालने का काम टनल में चल रहा है। पीएमओ को भी पल पल की जानकारियां दी जा रही।हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।