प्रधानमंत्री दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' का 08 दिसम्बर को करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' का 08 दिसम्बर को करेंगे उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री दो दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' का 08 दिसम्बर को करेंगे उद्घाटन






-शिखर सम्मेलन में विश्व भर के हजारों निवेशक और प्रतिनिधि होंगे शामिल

-धामी सरकार ने ढ़ाई लाख करोड़ निवेश लाने का रखा है लक्ष्य

देहरादून, 06 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे दो दिवसीय ''उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य उत्तराखंड को निवेश के नए केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। इस सम्मेलन के लिए धामी सरकार ने ढाई लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है।

देहरादून स्थित एफआरआई में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' 08 और 09 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का विषय-शांति से समृद्धि है।

प्रधानमंत्री 8 दिसंबर को वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित ''उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023'' का उद्घाटन सुबह लगभग 10:30 बजे करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

उत्तराखंड को निवेश के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में ''उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023'' एक कदम है। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

रूट डाइवर्ट प्लॉन-

एफआरआई में आयोजित '' उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023''के दृष्टिगत यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा।

-डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जायेंगे।

-मीडिया/वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल।

-कार्यक्रम में शामिल आगन्तुकों के वाहन बाबू गेट/ ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक।

-ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट/ ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचेंगे।

-बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसन्त विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।

- पार्किंग स्थल-

-प्लेटिनियम वाहनों की पार्किंग –ट्रम्प रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास, डायमंड सोसाइटी की दुकान, मेसन रोड और हावर्ड रोड पर।

-मीडिया के सामूहिक पार्किंग - यूनियन बैंक के सामने लोहड़ी रोड पर।

- सरकारी अधिकारी/ड्यूटी पार्किंग - रॉजर रोड पर।

-गोल्ड पार्किंग - रॉजर रोड और बाबू रोड पर।

-बस पार्किंग - बसंत विहार में 30 खाली मैदान।

पुलिस की ओर से इन्वेस्टर्स समिट और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पुलिस आमजन से अनुरोध की है कि बल्लूपुर, कैण्ट रोड, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करे।

-डायवर्जन/ वैरियर व्यवस्था-

-विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाइपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।

- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

-प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा।

-आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

-हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story