राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश युगांडा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश युगांडा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश युगांडा में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को करेंगे संबोधित




नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में 04 से 06 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों के 27वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) को संबोधित करेंगे।

राज्यसभा सचिवालय ने बुधवार को बताया कि हरिवंश एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आज युगांडा के लिए रवाना हुए। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

यह सम्मेलन प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है। इसमें राष्ट्रमंडल के देशों की संसदों के 30 से अधिक पीठासीन अधिकारी आम चिंता के मुद्दों पर चर्चा करते हैं और अपने विधानमंडलों की चुनौतियों से निपटने के अनुभव एवं सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करते हैं। भारत की ओर से पीठासीन अधिकारी के रूप में हरिवंश 'संसदीय कार्य में आम सहमति बनाना' विषय पर विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे सभी 05 चर्चाओं में भाग लेंगे, जिसमें वे भारत के विचारों और सुझावों को रखेंगे। हरिवंश युगांडा से अध्यक्षता ग्रहण करेंगे क्योंकि अगला सम्मेलन 2026 में भारत में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story