केरल के सांसदों ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन
Mar 11, 2025, 12:56 IST
WhatsApp Channel
Join Now

नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। केरल के कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड टेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सांसदों ने मंगलवार को राज्य की आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। केरल में आशा कार्यकर्ता अपना मानदेय बढ़ाने और सेवानिवृत्ति लाभ सहित कई मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रही हैं।
केरल के आशा कार्यकर्ताओं का मुद्दा सोमवार को संसद के दोनों सदनों में उठाया गया था। आशा कार्यकर्ता बेहतर वेतन और लाभ की मांग कर रहे हैं। इसमें उनका मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करना और 5 लाख रुपये का सेवानिवृत्ति लाभ शामिल है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार