यूएई के राष्ट्रपति आधिकारिक यात्रा आए भारत, प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
यूएई के राष्ट्रपति आधिकारिक यात्रा आए भारत, प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत


यूएई के राष्ट्रपति आधिकारिक यात्रा आए भारत, प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। एयरपोर्ट से दोनों नेता प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग गए। यहां दोनों के बीच वार्ता होगी। इसके बाद शाम को उनकी वापसी तय है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर इस स्वागत की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “एक प्रिय और करीबी दोस्त का हार्दिक स्वागत है!” उन्होंने आगे कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों की जीवंत और भविष्योन्मुखी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और अधिक प्रगाढ़ होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर कहा, “मैं अपने भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर स्वागत करने गया था। उनकी यात्रा भारत-संयुक्त अरब अमीरात की मजबूत मित्रता के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाती है। हमारी चर्चाओं के लिए उत्सुक हूं।”

यूएई के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह राष्ट्रपति अल नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक और पिछले एक दशक में भारत की पांचवीं यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार यह यात्रा दोनों नेताओं को भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए नए रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी। यह आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान को भी सक्षम बनाएगा, जहां भारत और यूएई के बीच उच्च स्तर की सहमति है।

उल्लेखनीय है कि यह यात्रा हाल ही में हुए उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान से मिली मज़बूत गति पर आधारित है, जिसमें सितंबर 2024 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की यात्रा और पिछले साल अप्रैल में यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री तथा दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की यात्रा शामिल है।

भारत और यूएई के बीच गर्मजोशी भरे, घनिष्ठ और बहुआयामी संबंध हैं, जो मज़बूत राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित हैं। दोनों देश एक-दूसरे के शीर्ष व्यापार और निवेश साझेदारों में से हैं, जिन्हें व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते, स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली और द्विपक्षीय निवेश संधि से बढ़ावा मिला है। भारत और यूएई के बीच एक मज़बूत ऊर्जा साझेदारी भी है, जिसमें दीर्घकालिक ऊर्जा आपूर्ति व्यवस्था शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story