म्यांमार से भारत में प्रवेश करते समय दो उल्फा-स्वा कैडर गिरफ्तार

म्यांमार से भारत में प्रवेश करते समय दो उल्फा-स्वा कैडर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
म्यांमार से भारत में प्रवेश करते समय दो उल्फा-स्वा कैडर गिरफ्तार


इटानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। म्यांमार से भारत में प्रवेश करते समय प्रतिबंधित संगठन उल्फा-स्वा के दो कैडरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, असम राइफल्स ने दो सक्रिय उल्फा-स्वा कैडरों को उस समय पकड़ लिया, जब वे अरुणाचल के लाज़ियो के रास्ते से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।

पकड़े गए दोनों उल्फा-स्वा कैडरों की पहचान स्वयंभू सेकेंड लेफ्टिनेंट मनोज बूढ़ागोहाईं उर्फ प्रमोद असम और मसूद करीम सरकार उर्फ फटिक असम के रूप में की गई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों कैडर अरुणाचल प्रदेश के लाज़ियो में भारत-म्यांमार सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। बताया गया है कि दोनों कैडर म्यांमार में उल्फा-स्वा के हाची कैंप से आए थे। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल दोनों कैडरों को अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पुलिस को सौंप दिया गया है। इस मामले में आगे के कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story