मार्च से हर माह दो से पांच विमान बेड़े में होंगे शामिल : ज्योतिरादित्य सिंधिया
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र में 2014 के दौरान महज 400 विमान थे। दस वर्ष में बढ़कर इन विमानों की संख्या 644 हो गई है। 2024 के दौरान विमानों की संख्या बढ़कर 686 हो जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लोकसभा में दी।
मंत्री ने सदन को बताया कि हमारा बेड़ा लगातार बढ़ रहा है अगले साल मार्च से हर महीने लगभग दो से पांच विमान देश के उड्डयन बेड़े में शामिल होंगे।
मंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक विमानों की वजह से 140 विमान जमीन पर खड़े हैं। इसमें 95 प्रतिशत विमान इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हिटनी की आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के कारण जमीन पर हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि जमीन पर खड़े वाणिज्यिक वाहनों की समस्याओं को दूर करने को वे इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हिटनी के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि जब भारत में हवाई यातायात तेजी से बढ़ रहा है, यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।