(अपडेट) कुलगाम मुठभेड़ में ढेर दो आतंकियों के शव बरामद, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
कुलगाम, 07 मई (हि.स.)। कुलगाम जिले के रेडवानी पाईन इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराए हैं। मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किये गए हैं। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया है, इसलिए मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभियान पूरा होने के बाद की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोमवार देर शाम कुलगाम के रेडवानी गांव में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। देर रात को दोनों ओर से गोलीबारी बंद हो गई लेकिन सुरक्षाबलों ने अपनी घेराबंदी को मजबूत करते हुए आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हुई। दोनों ओर से हुई भारी गोलीबारी के दौरान उस घर में आग लग गई जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर दो शव देखे गए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि शव बरामद होने के बाद ही मारे गए आतंकवादियों की पहचान के बारे में जानकारी दी जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।