कुलगाम के कैमोह में दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

WhatsApp Channel Join Now

कुलगाम, 26 अप्रैल (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई में कुलगाम के कैमोह में नाके के दौरान शनिवार को आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम पुलिस ने सेना की 1 आरआर और सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के साथ मिलकर कुलगाम मटलहामा चौक थोकरपोरा, कैमोह में स्थापित एक चौकी पर जांच के दौरान आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान बिलाल अहमद भट पुत्र अब्दुल सलाम भट और मोहम्मद इस्माइल भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट दोनों निवासी थोकरपोरा कैमोह के रूप में हुई है। इस कार्रवाई के दौरान तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो पिस्तौल, 25 पिस्तौल राउंड, दो पिस्तौल मैगजीन सहित हथियार गोला-बारूद बरामद किया है। इस घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन कैमोह में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story