शोपियां के डीके पोरा से आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

WhatsApp Channel Join Now

शोपियां, 19 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके से आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना की 34आरआर, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 178 बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाया। इमाम साहिब पुलिस स्टेशन के क्षेत्र के डीके पोरा इलाके में एक नाके पर दोनों को पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, दर्जनों राउंड, दो ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों की पहचान डीके पोरा के जाहिद अहमद शेख और कठवा के अनवर खान के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन इमाम साहब में धारा 13,18, 20, 39, 7/27 आईए एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 25/2025 दर्ज की गई है और आगे की शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story