कठुआ हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी गिरफ्तार


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कठुआ आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन दो आतंकी सहयोगियों से लगातार पूछताछ से आतंकवादियों को रणनीतिक और रसद सहायता देने में शामिल लोगों की और गिरफ्तारी होने की संभावना है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से जैश के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। 10 जुलाई को कठुआ जिले के बदनोटा गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हुए थे।

जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सेना ने शांतिपूर्ण जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें शीर्ष पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story