जुबीन गर्ग की मौत का मामला, गायक के दो पीएसओ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े मामले में सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गायक के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ)- नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों को आज चौथे दिन की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। इससे पहले दोनों को सेवा से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उनके बैंक खातों में संदिग्ध वित्तीय लेनदेन पाए गए थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों को शीघ्र ही अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच, धन लेनदेन के स्रोत और प्रकृति की जांच जारी है।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Share this story