घूसखाेरी के मामले में सरिता विहार थाने के दाे पुलिसकर्मी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
घूसखाेरी के मामले में सरिता विहार थाने के दाे पुलिसकर्मी गिरफ्तार


नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)

केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने घूसखाेरी के मामले में सरिता विहार थाने के आराेपित दाे पुलिसकर्मियाें सब इंस्पेक्टर राजकुमार व सहायक सब इंस्पेक्टर रघुराज काे गिरफ्तार किया है। सीबीआई प्रवक्ता ने मंगलवार काे यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस के इस उप निरीक्षक (एसआई) एवं सहायक उप निरीक्षक पर 35 हजार रुपये घूस लेने का आराेप है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच अभी जारी है।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आरोपिताें पर आरोप है कि इन्हाेंने शिकायतकर्ता से उनके विरुद्ध लंबित प्राथमिकी को रद्द करने के लिए रिश्वत मांगी। आरोपिताें ने 35,000 रु. स्वीकार करने पर सहमति जताई। यह रकम स्वीकार करते समय दाेनाें

पुलिसकर्मियाें काे सीबीआई की टीम ने रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story