इंदौर में मिले कोविड के दो नए वैरिएंट, 5 मरीजों में एक्सएफजी लाइनिज और 2 में एलएफ 7.9 की पुष्टि

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में मिले कोविड के दो नए वैरिएंट, 5 मरीजों में एक्सएफजी लाइनिज और 2 में एलएफ 7.9 की पुष्टि


इंदौर में मिले कोविड के दो नए वैरिएंट, 5 मरीजों में एक्सएफजी लाइनिज और 2 में एलएफ 7.9 की पुष्टि


इंदौर, 03 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर में कोविड-19 के ओमिक्रॉन के दो नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में कराई गई जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए हुई है। कोविड पॉजिटिव मरीजों की होल जीनोम सिक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) रिपोर्ट में दो सब लाइनिज एक्सएफजी और एलएफ 7.9 पाए गए हैं।

दरअसल, इंदौर में हाल ही मिले कोरोना के सात मरीजों के सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजे गए थे। मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर को उक्त मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इन सात सैंपलों में से पांच में एक्सएफजी लाइनिज पाई गई। जबकि दो नमूनों में एलएफ 7.9 की पहचान हुई है। ये दोनों ओमिक्रॉन (बीए.2 जैसे) से संबंधित हैं। इनका परीक्षण ऑक्सफोर्ड नैनोपोर सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए किया गया।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने मंगलवार को बताया कि पुणे से आई रिपोर्ट में पता चला है इसमें बीए2 ओमिक्रॉन डिटेक्ट हुआ है। यह सामान्य वायरस है जो घातक नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इंदौर में कोरोना का एक और मरीज मिला है। 62 वर्षीय इस व्यक्ति की अहमदाबाद की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। होम आइसोलेट किया है। स्थिति सामान्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story