मप्रः कूनो में दो चीतों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बड़े बाड़ों में किया रिलीज

भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सोमवार को दो नर चीतों वायु और अग्नि का स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किया गया। इसके बाद उन्हें सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ा गया। वर्तमान में दोनों चीते स्वस्थ हैं। अब बड़े बाड़े में रिलीज किए जाने के बाद यह पसंदीदा जानवर का शिकार करके अपने भोजन का इंतजाम खुद कर सकेंगे और भाग दौड़ भी कर सकेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि दोनों नर चीतों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इसी साल 27 जून को क्वारेंटाइन बोमा में रखा गया था। सोमवार को इन दोनों चीतों को सॉफ्ट रिलीज बोमा में छोड़ने का कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कूनों में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
गौरतलब है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीतों को लाकर बसाया गया था। इनमें से एक मादा चीता ने यहां चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह यहां चीतों की संख्या बढ़कर 24 हो गई थी, लेकिन इस साल मार्च से जुलाई के बीच चार माह में एक के बाद नौ चीतों की मौत हो गई थी। इनमें छह चीते और तीन शावक शामिल हैं। इसके बाद चीता विशेषज्ञों की सलाह पर कूनो प्रबंधन ने शेष बचे एक शावक सहित सभी 15 चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया था। इसके लिए उन्हें खुले जंगल और बड़े बाड़े से ट्रेंकुलाइज करके छोटे-छोटे क्वारंटाइन बोमा में रखा गया था।
स्वास्थ्य परीक्षण पूरा होने के बाद अब चीतों को दोबारा बड़े बाड़ों में रिलीज किया जा रहा है। रविवार को भी गौरव और शौर्य नाम के दो नर चीतों को स्वास्थ्य परीक्षक के बाद देर शाम बड़े बाड़ों में रिलीज किया था। सोमवार को फिर दो नर चीतों वायु और अग्नि को स्वास्थ्य परीक्षक के बाद बड़े बाड़ों में रिलीज कर दिया गया है। चारों चीते पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं, जिन्हें गाइडलाइन के अनुसार बड़े बाड़े में रिलीज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।