जम्मू-कश्मीर: राजौरी मुठभेड़ में आतंकी ढेर, कैप्टन और एक जवान का बलिदान, दो जवान घायल
राजौरी, 22 नवंबर (हि.स.)। राजौरी जिले के कालाकोट इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और एक जवान का बलिदान हुआ है, जबकि दो जवान घायल हुए हैं। अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
जम्मू आईजीपी आनंद जैन ने बताया कि राजौरी के उपमंडल कालाकोट के तहत पुलिस स्टेशन धर्मसाल के अंतर्गत सोलकी गांव के बाजी माल इलाके में तीन आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली। इस विशेष सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इसी बीच शुरू हुई मुठभेड़ को लेकर सेना और पुलिस के उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन और एक जवान का बलिदान हुआ है। दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।