भुवन पंचायत और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन डेटाबेस के भू पोर्टल की कल होगी शुरुआत

भुवन पंचायत और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन डेटाबेस के भू पोर्टल की कल होगी शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
भुवन पंचायत और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन डेटाबेस के भू पोर्टल की कल होगी शुरुआत


नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शुक्रवार को दो भू-पोर्टल का शुभारंभ करेंगे, जिसमें भुवन पंचायत (संस्करण 4.0) और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन डेटाबेस (एनडीईएम संस्करण 5.0) शामिल हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के भू-स्थानिक डेटाबेस के अद्यतन संस्करण तैयार किए हैं, जिसमें पंचायती राज मंत्रालय के लिए विकेंद्रीकृत योजना, जिसे भुवन पंचायत (संस्करण 4.0) के रूप में प्रस्तुत किया गया है और गृह मंत्रालय के लिए आपदा प्रबंधन सहायता, जिसे आपातकालीन प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीईएम संस्करण 5.0) के रूप में संगठित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भुवन पंचायत जियोपोर्टल (संस्करण 4.0) का वर्तमान संस्करण एक ऑनलाइन भू-स्थानिक डेटा और सेवा प्रसार प्लेटफॉर्म है, जो ग्राम पंचायत स्तर तक स्थानिक नियोजन से संबंधित शासन और अनुसंधान पहलों में अंतरिक्ष-आधारित जानकारी के एकीकरण और उपयोग का समर्थन करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story