कोलकाता हवाई अड्डे पर आपस में टकराए दो विमानों के पंख
कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां इंडिगो और एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट के पंख आपस में टकरा गए। हालांकि, इस दुर्घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन घटना के बाद डीजीसीए ने पायलट्स के खिलाफ एक्शन लिया है।
एयरपोर्ट के प्रवक्ता राजेश ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के समय दोनों ही फ्लाइट्स में यात्री सवार थे। इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी गुजर रही थी, तभी एयर क्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया। दोनों के पंख टकराकर टूट गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हादसे के बाद डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बयान में बाहरी परिस्थितियों के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।