छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के बाेटेर मुठभेड़ में बलि‍दानी डीआरजी के दाे जवानाें काे दी गई अंतिम विदाई

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के बाेटेर मुठभेड़ में बलि‍दानी डीआरजी के दाे जवानाें काे दी गई अंतिम विदाई


नारायणपुर, 22 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में बल‍िदान दाेनों जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नारायणपुर ज‍िला मुख्‍यालय लाया गया, जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंत‍िम व‍िदाई दी गई।

उल्‍लेखनीय है क‍ि बुधवार को सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में 27 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसव राजू भी शामिल है। बुधवार शाम लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर बलि‍दान हो गया l इससे पूर्व कल प्रात: नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी, डीआरजी का जवान खोटलूराम कोर्राम बलि‍दान हो गए। दोनों बलि‍दानी डीआरजी के जवानाें का पार्थिव शरीर नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया। इसके बाद गुरूवार काे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पूरे सम्मान के साथ बलिदानी जवानों को अंतिम विदाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story