देश में एक स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए पर्यावरण मूल्यांकन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श की शुरुआत
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. वी.के. पॉल ने भारत में एक स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए पर्यावरण को लेकर कानूनी मूल्यांकन पर गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श का उद्घाटन किया। इस परामर्श का उद्देश्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रभावित करने वाले पर्यावरण कारकों और कानून कारणों की विवेचना करना है और सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है।
राजधानी में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय इस कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा, कानून एवं न्याय मंत्रालय के सचिव डॉ. राजीव मणि, डीजीएचएस डॉ. अतुल गोयल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एल.एस. चांगसन, संयुक्त सचिव सरिता चौहान, निवासी प्रतिनिधि ए.आई. यूएनडीपी, इसाबेल सचान और डॉ. सिम्मी तिवारी, वन हेल्थ, एनसीडीसी की नोडल और विषय विशेषज्ञ भी मौजूद हैं। यह विचार विमर्श शुक्रवार को भी चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।