किश्तवाड़ में सेना के दो जवानों का सर्वोच्च बलिदान
जम्मू, 14 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चत्तरु क्षेत्र में शुक्रवार देरशाम आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवानों ने सर्वोच्च बलिदान कर दिया। दो जवान घायल बताए जा रहे हैं। आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है।
सेना के एक अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए थे। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पूरी कोशिश के बावजूद दो जवानों को नहीं बचाया जा सका। इनके नाम नायब सूबेदार विपन कुमार व सिपाही अरविंद सिंह हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।