झारखंड के जखरसावां-चाईबासा रेलखंड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी
पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड), 20 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की दोपहर एक मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयीं। हालांकि, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन इससे कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने का काम शुरू किया। मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
राजखरसावां रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे राजखरसावां-चाईबासा रेलखंड के अपलाइन के लाइन नंबर 13 के पास की घटना है। मालगाड़ी के बेपटरी होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से स्थानीय रेल अधिकारियों को दी गयी।
मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी से लेकर आरपीएफ और अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। रेलवे की ओर से भी इस घटना की कोई स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।