रास चुनाव : भाजपा के दो उम्मीदवारों ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन

रास चुनाव : भाजपा के दो उम्मीदवारों ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
रास चुनाव : भाजपा के दो उम्मीदवारों ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन


जयपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए गुरुवार को भाजपा की ओर से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड ने नामांकन पत्र दाखिल किये। दोनों उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के दो-दो सेट प्रस्तुत किये।

गरासिया के नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद सीपी जोशी और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद थे। वहीं राठौड़ के नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेम चन्द बैरवा और पूर्व मुख्यमंत्री राजे मौजूद थीं।

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। बुधवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सोनिया वर्तमान में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा की सदस्य हैं। अब उन्होंने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है।

राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं, इनमें से तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है। ये सीटें तीन अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं। कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह और भाजपा के भूपेंद्र यादव का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है, जबकि भाजपा के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत तय है।

शुक्रवार यानी 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। वर्तमान में भाजपा के तीसरा और कांग्रेस के दूसरा उम्मीदवार घोषित नहीं करने के कारण निर्विरोध चुनाव होने की संभावना है। निर्विरोध चुनाव होने के कारण 27 फरवरी काे वोटिंग नहीं होगी। चूंकि 20 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। संभवत: इसी दिन शाम को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। राज्यसभा चुनाव के फार्मूले के हिसाब से एक सीट के लिए 51 विधायकों के प्रथम वरीयता के मत चाहिए। भाजपा के पास 115 विधायक हैं, इसलिए पार्टी दो ही सीट जीत सकती है। तीसरी जीतने के लिए भाजपा के पास संख्या बल नहीं है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story