गुवाहाटी में पुलिस पर हमला मामले में अभिनेत्री कोरोबी शर्मा समेत दो गिरफ्तार

गुवाहाटी में पुलिस पर हमला मामले में अभिनेत्री कोरोबी शर्मा समेत दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुवाहाटी में पुलिस पर हमला मामले में अभिनेत्री कोरोबी शर्मा समेत दो गिरफ्तार


गुवाहाटी, 21 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी में पुलिस अधिकारी पर हमला करने के मामले में अभिनेत्री कोरोबी शर्मा और मयूरी गौतम को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, रविवार की सुबह गुवाहाटी के बसिष्ठ थाना क्षेत्र के एक बार में एक पुलिस अधिकारी पर बेरहमी से हमला किए जाने का आरोप लगा था। बताया गया कि प्रदीप बसुमतारी नामक पुलिस अधिकारी और ईसीएचओ स्थानीय बार के कर्मचारियों के बीच टकराव हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि पुलिस अधिकारी बसुमतारी के साथ पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट में बदल गयी। जिसके परिणामस्वरूप बसुमतारी की जमकर पिटाई की गई। बसुमतारी ने आरोप लगाया कि उस पर डीजल डालकर जलाने का भी प्रयास किया गया। इस मामले में अभिनेत्री कोरोबी शर्मा और मयूरी गौतम को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । मामले की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story