महिला तस्करी के आरोपितों को इस्लामपाड़ा से गिरफ्तार कर ले गई जम्मू-कश्मीर पुलिस

महिला तस्करी के आरोपितों को इस्लामपाड़ा से गिरफ्तार कर ले गई जम्मू-कश्मीर पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
महिला तस्करी के आरोपितों को इस्लामपाड़ा से गिरफ्तार कर ले गई जम्मू-कश्मीर पुलिस




हुगली, 14 मार्च (हि.स.)। विवाह करवाने की आड़ में महिला तस्करी के दो आरोपितों को जम्मू-कश्मीर पुलिस गुरुवार को हुगली जिले के मोगरा थानांतर्गत इस्लामपाड़ा से पकड़कर ट्रांसिट रिमांड पर जम्मू कश्मीर ले गई। आरोपितों में एक महिला भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, आरोपितों के नाम जैतून बीबी और मोहम्मद फिरोज हैं। दोनों आरोपितों ने शादी करवाने की आड़ में महिला तस्करी का गोरखधंधा शुरू किया था। मूल रूप से वह गरीब परिवारों में लड़कियों की शादी करवाते थे। इसके बदले में वह लड़की के परिवार वालों को पैसे देते थे।

गत 16 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी। बड़गाम में सेंटर एडमिनिस्ट्रेटिव सखी नाम की एक स्वयंसेवी संस्था की शिकायत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की जांच की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान जैतून का नाम पुलिस को पता चला। जम्मू-कश्मीर से दो महिला पुलिसकर्मियों समेत कुल छह पुलिसकर्मी मोगरा आए और मोगरा पुलिस की मदद से जैतून और उसके साथी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार किया। गुरुवार को गिरफ्तार लोगों को चुंचूड़ा अदालत में पेश किया गया और दस दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर कश्मीर ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय /गंगा/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story