कश्मीरः श्रीनगर से पुलिस ने अल-बद्र के दो आतंकी सहयोगी किए गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीरः श्रीनगर से पुलिस ने अल-बद्र के दो आतंकी सहयोगी किए गिरफ्तार


श्रीनगर, 02 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर के श्रीनगर जिले के शाल्टेंग इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि शाल्टेंग इलाके में पुल के पास पुलिस के जवानों ने नाके के दौरान दो आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सहयोगियों की पहचान यावर राशिद और बासित नबी निवासी सदरबाला बांदीपोरा के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि उनकी गहन तलाशी लेने पर दोनों से एक पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 28 राउंड पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story