सोने की तस्करी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

सोने की तस्करी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोने की तस्करी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने विदेश से सोने की तस्करी करने वाले एक यात्री सहित दो लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से करीब 1.065 किलोग्राम वजन का सोना का पेस्ट बरामद किया है। दूसरा आरोपित वॉशरूम से यात्री से मुलाकात करने के बाद सोने को हवाई अड्डे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। सीआईएसएफ अधिकारियों ने दोनों आरोपित को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।

सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर तड़के 4.56 बजे हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ की निगरानी टीम ने एक युवक को हवाई अड्डा पर संदिग्ध हालत में घूमते देखा। शक होने पर टीम ने उसपर निगरानी शुरू कर दी। टीम ने देखा कि युवक दोहा से एयर इंडिया की उड़ान से आए एक यात्री से मिला। दोनों आपस में कुछ बातचीत करने के बाद वॉशरूम में चले गए। 6.27 बजे दोनों वॉशरूम से बाहर निकले। जिन्हें निगरानी टीम ने संदेह के आधार पर रोक लिया और उनकी तलाशी ली।

युवक के पास से पेस्ट के रूप में लगभग 1.065 किलोग्राम वजन वाली चार अंडे के आकार की पीली धातु (सोने की तरह दिखने वाली) बरामद की गई। युवक की पहचान राजेश ताखर के रूप में हुई। वहीं यात्री की पहचान महेंद्र के रूप में हुई। पूछताछ में उसने सोने की तस्करी में शामिल होने की बात कबूल कर ली। सीआईएसएफ अधिकारियों ने दोनों आरोपितों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। कस्टम विभाग के अधिकारी दोनों आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story