मणिपुर में अपहृत मैतेई समुदाय के दो युवकों को उग्रवादियों ने किया मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
मणिपुर में अपहृत मैतेई समुदाय के दो युवकों को उग्रवादियों ने किया मुक्त


इंफाल, 03 अक्टूबर (हि.स.)। कुकी उग्रवादियों ने मैतेई समुदाय के अपहृत दो युवकों को गुरुवार सुबह सकुशल मुक्त कर दिया। कुकी उग्रवादियों ने इन दो युवकों का विगत 27 सिंतबर को अपहरण कर लिया था।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 27 सितंबर को कांगपोकपी से अपहृत किए गए दो युवकों को राज्य पुलिस की अभिरक्षा में सुरक्षित वापस ले आया गया है।

मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि वे राज्य और केंद्र सरकार, दोनों के उन सभी लोगों की ईमानदारी से सराहना करते हैं, जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किये हैं।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story