त्रिपुरा पुलिस ने अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट पर बढ़ाई सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now

अगरतला, 03 दिसंबर (हि.स.)। त्रिपुरा पुलिस ने मंगलवार को 'बांग्लादेश चलो अभियान' रैली के मद्देनजर अगरतला के अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। चेकपोस्ट पर बैरिकेडिंग की गई है।

यह विरोध बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन सदस्य चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी के खिलाफ किया जा रहा है। विरोध कार्यक्रम अगरतला में रवींद्र शाता बार्शिकी भवन के सामने शुरू हुआ।

त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि आज एक समूह ने बांग्लादेश चलो अभियान नामक विरोध रैली का आयोजन किया है। उन्होंने इसके लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगरतला-अखौरा एकीकृत चेक पोस्ट के पास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और अगरतला के बीच यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी परेशानी के आईसीपी का उपयोग कर रहे हैं।

भारत सरकार ने सीमा पार व्यापार और यात्री आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट स्थापित किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story