मालदा के दौरे पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा
सिलीगुड़ी, 07 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पश्चिम बंगाल में प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। प्रधानमंत्री के बाद गुरुवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मालदा रवाना हुए हैं।
बताया जा रहा है कि माणिक साहा का मालदा का दो दिवसीय दौरा है। बागडोगरा एयरपोर्ट से मालदा के लिए रवाना होने से पहले माणिक साहा ने पत्रकारों से कहा कि मालदा में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा और संगठनात्मक बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री गारंटी की बात करते हैं और गारंटी भी देते है। वहीं, उन्होंने संदेशखाली की घटना पर ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शासन विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल के विभिन्न इलाकों में जिस तरह की घटना घट रही है वह वांछनीय नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।