संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कहा- यह आतंकवादी हमले जैसे था

संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कहा- यह आतंकवादी हमले जैसे था
WhatsApp Channel Join Now
संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर तृणमूल सांसद काकोली घोष ने कहा- यह आतंकवादी हमले जैसे था


कोलकाता, 14 दिसंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दास्तीदार ने संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोगों के कूदकर सदन में आने की घटना को एक आतंकवादी कृत्य के समान बताया। बुधवार को जब यह घटना हुई दास्तीदार सदन में मौजूद थीं।

गुरुवार को उन्होंने कहा कि यह एक आतंकवादी हमले जैसे था। इससे पहले कि सदस्य कुछ समझ पाते एक व्यक्ति ने कुछ निकाला और उससे धुआं निकलने लगा। यह जहरीली गैस हो सकती थी, स्मोक बम या जैव रासायनिक युद्धक सामग्री हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि क्या होता अगर प्लास्टिक डेटोनेटर होता। यह देश अपनी रक्षा, सुरक्षा और विकास के लिए केंद्र सरकार पर निर्भर है, लेकिन स्थिति देखिए। कोई सुरक्षाकर्मी नहीं आया, सांसदों ने ही एक व्यक्ति को पकड़ा। सुरक्षाकर्मी 30-40 मिनट में आए। इस नई इमारत में कामकाज शुरू करने की इतनी जल्दी क्या थी? हमारी पुरानी इमारत में काफी बेहतर तरीके से कामकाज जारी था।

पार्टी की राज्यसभा सदस्य डोला सेन ने सरकार पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्या सुरक्षा में चूक अहम मुद्दा नहीं है। केन्द्रीय गृह मंत्री को बयान देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story