डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर संविधान सदन में अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। देश आज महान विचारक और प्रखर शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
शनिवार को संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्र के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले माँ भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 123वीं जयंती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।