सेना ने बलिदानी कैप्टन दीपक सिंह को दी श्रद्धांजलि
जम्मू, 15 अगस्त (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान बुधवार को बलिदान हुए कैप्टन दीपक सिंह को आज जम्मू में श्रद्धांजलि देने के लिए एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने कैप्टन दीपक सिंह के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम किया, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर में कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन बलिदान कर दिया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने भारतीय सेना की सर्वाेच्च परंपराओं में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मौजूद डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने भी सैनिक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।