अजमेर उर्स जायरीन के लिए बुराड़ी मैदान में अस्थाई ट्रांजिट कैंप 5 जनवरी से
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। अजमेर उर्स जायरीन के लिए दिल्ली में स्थित बुराड़ी मैदान में अस्थाई ट्रांजिट कैंप 5 जनवरी से काम करना शुरू कर देगा। इस कैंप में कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए गर्म पानी और गर्म बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इस कैंप में ठहरने के लिए 40 हजार से अधिक जायरीन के देशभर से आने की संभावना है।
दिल्ली राज्य उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफआई इस्माईली ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के जरिए लगाए जाने वाले इस ट्रांजिट कैंप में सर्दियों के मौसम में जायरीन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। विशेष रूप से बनाए जाने वाले पंडाल में जायरीन को तकिया और गद्दे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा गर्म पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तर पूर्व के राज्यों असम, उड़ीसा, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर उर्स में भाग लेने के लिए दिल्ली के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली में उनके ठहरने के लिए दिल्ली सरकार के जरिए हर साल ट्रांजिट कैंप लगाया जाता है जिसमें सभी प्रकार की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है।
दिल्ली में डीजल बसों की एंट्री पर प्रतिबंध है, जबकि जायरीन के जरिए अधिकतर डीजल बसों का ही इस्तेमाल किया जाता है। पिछले वर्षों में बसों को बॉर्डर पर रोकने की शिकायतें मिली थीं। इसलिए इस बार बसों को रिंग रोड के जरिए बुराड़ी मैदान तक आसानी से लाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए उपराज्यपाल को विशेष अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। बुराड़ी मैदान से जायरीन को डीटीसी की बसों के जरिए दिल्ली भ्रमण कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीटीसी के जरिए प्रति यात्री 100 रुपये का किराया लिया जाएगा।
इस दिल्ली दर्शन में उन्हें जमा मस्जिद, लाल किला, दरगाह मटका पीर, दरगाह हजरत निजामुद्दीन और दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी महरौली की जियारत कराई जाएगी। शिविर में राशन की दुकान, खाने-पीने की वस्तुओं की दुकान और कपड़े इत्यादि की दुकानें भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा यहां पर एक अस्थाई मस्जिद का भी निर्माण किया जाएगा। शिविर में जायरीन के मनोरंजन के लिए कव्वाली, मुशायरा और अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर में आग लगने की घटनाओं से बचाने के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है। यहां पर 200 गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं, जहां पर जायरीन अपना खाना बना सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/एम ओवैस/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।